फ्री टाइम में क्या करे | खाली समय में क्या करे

 

 फ्री टाइम में क्या करे | खाली समय में क्या करे

इस बारे में सभी अलग अलग तरीके से अपना समय इस्तेमाल करते है जैसे कुछ लोग सिर्फ मौज मस्ती करते है तो कुछ लोग कुछ नया सिखने में अपना समय लगाते है कुछ लोग बाहर जाकर समय बिताते है तो कुछ लोग घर के अंदर ही समय बिताते है हो सकता है आपको खाना बनाने का शौक हो या मोटरसाइकिल चलाने का शौक रखते है तो कोई गिटार बजाना पसंद करते है 



इससे हमे यह तो समज में आ गया की सभी लोग अलग अलग शौक रखते है लेकिन मुझे क्या में तो सिर्फ और सिर्फ आपके बारे में बात करने आया हु 

नीचे मेने आपके लिए बहुत सारे मजेदार और सिखने लायक चीज़ो के बारे में बात की है जो आप खाली समय में कर सकते है 



फ्री टाइम में मौज मस्ती कैसे करे 

आप अपने फ्री टाइम के हिसाब अलग अलग चीज़े कर सकते 



फिल्म देखना - 

अगर आपके पास २-३ घंटे फ्री है तो आप कोई भी नयी और पसंदीदा फिल्म देख सकते है और अपना टाइम पास करने के साथ साथ कुछ सीख ले सकते हो या खुद को बेहतर बना सकते है आप अपने हिसाब से फिल्म चुन सकते है जैसे हिंदी, पंजाबी या तमिल , एक्शन , रोमांटिक , जीवनी , कॉमेडी, देशभक्ति आदि 

मेरी कुछ पसंदीदा हिंदी फिल्मे - ३ इडियट्स, शिद्दत, RRR , आदि  



गेम्स खेलना - 

आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में कई गेम खेलकर समय बिता सकते हो ये गेम्स बहुत ही मज़ेदार होते है मगर फिर भी आपको इन्हे बहुत ज्यादा नहीं खेलना चाहिए आजकल बच्चो के बीच बहुत ही पॉपुलर गेम्स - pubg ,chess, Ludo , Mine Craft आदि है यही बड़े लोग पत्ते वाले गेम्स बहुत पसंद करते है जैसे Call Break Multiplayer , तीन पट्टी आदि कुछ लोग तो पैसे लगाकर भी गेम्स खेलते है 



गाने सुनना - 

अगर आपके पास १०-२० मिनट है तो आप अपने मन पसंदीदा गाने सुन सकते हो जैसे मुझे पंजाबी गाने बहुत पसंद है में अक्सर सिद्धू मूसे वाला के गाने सुनता हु आप चाहे तो आप नए हिंदी गाने सुन सकते जैस arijit सिंह के गाने या पुराने हिंदी गाने जो कुमार सानू और अलका याग्निक के गाने होते है या राहत फ़तेह अली की गज़ले आदि 



टीवी देखना - 

अगर आप टीवी देखना पसंद करते हो तो आप टीवी पर बहुत सरे टीवी सेरिअल्स , फिल्मे , गाने या न्यूज़ देख सकते हो और मज़ेदार बनाने के लिए आप पॉपकॉर्न खाते खाते देख सकते हो और अपने दोस्त से इसके बारे में बात कर सकते है 



पौधों को पानी देना - 

अगर आपके घर पर पेड़ पौधे लगे हुए है तो आप उन्हें पानी दे सकते और उनकी मिटटी भी बदल सकते है आप चाहे तो कोई नए पौधे की जानकारी लेकर उसको अपने घर पर लगा सकते हो इससे आप अपने घर के साथ पुरे बातावरण को अच्छा बना रहे है | 



फ्री टाइम में क्या सीखे | खाली समय का सदुपयोग कैसे करे


नयी भाषा सीखना [ इंग्लिश ] - 

आप खली समय में कोई भी नयी भाषा सिख सकते हो जैसे इंग्लिश बोलना जैसा की हम जाने है आज कल हर जगह इंग्लिश बोलने वाले को ज्यादा महत्त्व दिया जाता है क्युकी इससे यह भी पता चलता है कोई व्यक्ति किसी नौकरी के लिए कितनी लगन से खुद के ऊपर काम कर रहा है तो अगर आपके पास रोज कुछ समय खली रहता है तो आप इंग्लिस सिख सकते है और खुद को बेहतर बना सकते है 



मोटर साइकिल चलना - 

अगर आपको गाड़ी चलाना नहीं आती है तो आप अपने से किसी बड़े जिसे गाड़ी चलाना आता हो उससे सिख सकते हो क्युकी आज नहीं तो कल आपको इसकी जरुरत पड़ती ही है तो अगर आप इसे सिख लेते हो तो आपके लिए अच्छा होगा और आप मोटरसाइकिल के साथ साथ कार चलाना भी सिख सकते हो | 



फोटोग्राफी - 

अगर आपके पास फ्री टाइम है और अगर आप फोटोग्राफी सीखना चाहते हो तो अपने आसपास देखो अगर किसी के पास कैमरा हो और वह आपको सीखा दे यह दिखने के बाद आप पैसे भी कमा सकते हो आप चाहे तो फोटोग्राफी स्टूडियो में काम कर सकते हो या खुद का स्टूडियो कहलू कर सकते हो 



खाना बनाना - 

अगर आप नयी नयी चीज़े बनाने का शौक रखते हो तो आप अपने खाली समय में कोई नयी डिश या मिठाई बनाना सिख सकते हो जैसे की मुझे जैसे मेरी एक दोस है जो नयी नयी डिश बनाती और हम उसे टेस्ट करके बताते है की कैसी बनी है 



गिटार तबला या बाँसुरी बजाना सीखे - 

अगर आप संगीत के यन्त्र को सीखना हो तो आप अपने फ्री टाइम में इन्हे सिख सकते हो आप चाहे तो कोचिंग लगा सकते हो या यूट्यूब से देखकर बजाना सिख सकते हो और अपने दोस्तों को इम्प्रेस कर सकते हो 



वेबसाइट बनाना - 

आप अपना खाली समय निकालकर वेबसाइट बनाना भी सिख सकते हो इसके लिए आप ऑनलाइन कोर्स ले सकते हो या फिर यूट्यूब से सिख सकते हो और अन्य व्यापर करने वालो की वेबसाइट बना सकते हो Codewithharry एक अच्छा चैनल है वेबसाइट बनाना सिखने के लिए या फिर आप wordpress सिख सकते हो सरल वेबसाइट बनाने के लिए | 



किताबे पढ़े - 

फ्री टाइम में आप किसी भी विषय की किताब पढ़ सकते हो जो आपको पहले से बेहतर बनाती है कुछ पॉपुलर किताबे जो लोग पढ़ना पसंद करते है जैसे - रिच डैड एंड पुअर डैड , सोचे और अमीर बने, हाउ तो विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस people , आदि 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बच्चों को खाली समय में क्या करना चाहिए

पढ़ते टाइम नींद को कैस भगाए

समय का सही उपयोग कैसे करे | खाली समय का सदुपयोग कैसे करे