संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फ्री टाइम में क्या करे | खाली समय में क्या करे

   फ्री टाइम में क्या करे | खाली समय में क्या करे इस बारे में सभी अलग अलग तरीके से अपना समय इस्तेमाल करते है जैसे कुछ लोग सिर्फ मौज मस्ती करते है तो कुछ लोग कुछ नया सिखने में अपना समय लगाते है कुछ लोग बाहर जाकर समय बिताते है तो कुछ लोग घर के अंदर ही समय बिताते है हो सकता है आपको खाना बनाने का शौक हो या मोटरसाइकिल चलाने का शौक रखते है तो कोई गिटार बजाना पसंद करते है  इससे हमे यह तो समज में आ गया की सभी लोग अलग अलग शौक रखते है लेकिन मुझे क्या में तो सिर्फ और सिर्फ आपके बारे में बात करने आया हु  नीचे मेने आपके लिए बहुत सारे मजेदार और सिखने लायक चीज़ो के बारे में बात की है जो आप खाली समय में कर सकते है  फ्री टाइम में मौज मस्ती कैसे करे  आप अपने फ्री टाइम के हिसाब अलग अलग चीज़े कर सकते  फिल्म देखना -  अगर आपके पास २-३ घंटे फ्री है तो आप कोई भी नयी और पसंदीदा फिल्म देख सकते है और अपना टाइम पास करने के साथ साथ कुछ सीख ले सकते हो या खुद को बेहतर बना सकते है आप अपने हिसाब से फिल्म चुन सकते है जैसे हिंदी, पंजाबी या तमिल , एक्शन , रोमांटिक , जीवनी , कॉमेडी, देशभक्ति आदि  मेरी कुछ पसंदीदा हिंदी फिल्

समय का सही उपयोग कैसे करे | खाली समय का सदुपयोग कैसे करे

समय का सही उपयोग कैसे करे | खाली समय का सदुपयोग कैसे करे   समय का सही उपयोग करना बहुत ही जरुरी और अनिवार्य है खासकर आज कल जहा हर युवा अपना समय बिना सोचे समझे सिर्फ मनोरंजन में लगा रहा है कोई रील्स देख रहा है तो कोई facebook - youtube पर shorts देखकर मजे ले रहा है सबसे पहले हम समझेंगे की समय का सदुपयोग क्या है ? समय का सदुपयोग उस समय होता है जब आप समय को खुद को बेहतर बनाने में लगा रहे हो या अपनो के साथ बिना रहे हो| मुझे लगता है हमे सब करना चाहिए लेकिन संतुलन में चाहे वह मनोरंजन हो या कुछ और | समय का सही इस्तेमाल करने के तरीके – नीचे मेने कुछ समय का सही इस्तेमाल करने के तरीके बताये है जिन्हें में खुद इस्तेमाल करता हु और अपना समय  productive तरीके से इस्तेमाल करता हूँ   अपने काम में बेहतर बनना – आप अपने काम में खुद को और बेहतर बना सकते है जैसे अगर आप विद्यार्थी हो तो आप सिख सकते हो की किताब जल्दी कैसे पढ़े या पढ़ा हुआ याद कैसे रखे | अगर आप कोई नौकरी करते हो तो आप सिख सकते ही की उस काम को जल्दी और सही से कैसे करे और खुद के लिए समय बचाए   नया स्किल सीखना –   आप कोई नयी स्कि